चोर 10000 का सामान व नकदी लेकर फरार
तनोडिया। माकडोन चौपाटी पर एक दुकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया।चोरों ने माकडोन चौपाटी पर स्थित एक किराना दुकान के बाहर से ताला तोडकर चोर अदंर घुसे ।
चोरों ने करीब दस हजार रुपये के समान पर हाथ साफ किया।एवं नगदी दो हजार भी ले गए।दुकान संचालक सुरेश सुर्यवंशी ने बताया कि तनोडिया पुलिस को सुचना दी।उन्होंने मुका मुआयना भी किया।कुछ दिन पुर्व भी इस दुकान का निशाना बनाया था।तनोडिया पुलिस जांच में जुटी।