प्रतीकात्मक क्षेत्र
क्या व्यापारी ने पठानी ब्याज के चक्कर में जहर खाया
उज्जैन। एक गल्ला व्यापारी अपने पुत्र को फोन लगाया और कहा कि कर्जदार ओ को भेज दो मैंने जहर खा लिया नीलगंगा पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन इसके पहले ही व्यापारी की जहर खाने से मौत हो गई थी पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया मृतक की शिनाख्त ।
मृतक चंद्रावतीगंज निवासी शैलेष देसाई के रूप में हुई है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वही यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं व्यापारी ने पठानी घर पर कर्जा तो नहीं लिया था
व्यापारी ने हासमपुरा पहुंचने पर पुत्र निकितेश को फोन लगाया था, कहा मैंने जहर खा लिया है कर्जदारों को हासमपुरा भेज दो!!
मामले में नीलगंगा थाना पुलिस ने सुबह लाश बरामद कर परिजनों के बयान लेने की बात कही है ,पता लगाया जाएगा कि गल्ला- व्यापारी पर किन-किन लोगों का कर्जा था तथा किनके तगादे से वह जान देने को मजबूर हो गया।