मूसलाधार बारिश से पानी की निकासी नहीं होने से घरों में घुसा पानी गृहस्ती का सामान हुआ गिला

निचली बस्तियों में पानी भरा लोग परेशान हो रहे 


 


सुसनेर :  नगर में करीब 2 घंटे मूसलाधार पानी से नगर की कंठाल नदी एवं नाले सब उफान पर आ गए । तेज बारिश के कारण सुसनेर की कंठाल नदी उफान पर आ जाने से पुलिया पर पानी होने के कारण बामनिया खेड़ी मार्ग अवरुद्ध रहा । 


 


 


 नगर परिषद द्वारा वर्षों पुराने महादेव घाट मन्दिर जलमग्न हो गया।


 


 


वहीं तेज बारिश के चलते सुसनेर के बस स्टैंड के पीछे पांच पुलिया मालीपुरा नंबरदियानाला में बारिश के पानी से घरों में पानी घुस जाने से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । बुधवार की सुबह मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी लबालब भर गया।


 


 


 नदी नाले उफान पर आ गए। 


 


 


बारीश के पानी निकासी के अभाव से निचली बस्तियों के लोगों के घरों में पानी भर गया। बारीश के पानी के निकासी अभाव में लोगों को अच्छी खासी मशक्कत करना पड़ी । साथ ही घर ग्रहस्वती का सामान भी गीला हो गया। तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमाव होने से वाहन चालकों को निकालने में अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।